Showing posts with label SHAYAR. Show all posts
Showing posts with label SHAYAR. Show all posts

Sunday, 22 September 2013

क्यूँ छोड़ा तूने वो शायर

मैं  हूँ ऒस की बूँदे ,में तुझको ही पाना चाहूँ । 
धूप पड़े जो मुझपे ,कैसे खुदको बचाऊँ ॥ 

चम् -चम्  चमकी तू है ,प्रेम का हूँ मैं सागर । 
आजा मिल ले मुझसे ,तुझपे हूँ में कायल ॥ 

रुकजा थम जा लगा ले ,मुझको अपने होठों से । 
फिर मिलें ना जो हम तुम , कैसे कटेंगी ये रातेँ ॥

बातें करले मुझसे, होजा मुझमें शामिल । 
चलना तू मेरे संग, बनकर मेरा साहिल ॥ 

सुनले मेरे दिल की, धड़कन की ये ग़ज़लें । 
रो भी ना सकूँगा मैं तॊ , जो टूटेंगी तेरी कसमें ॥ 

हर पल तेरे पीछे , सिसकी सी गूंजेगी । 
पूछेंगे सब तुझसे, लाज में तू  डूबेगी ॥ 

हँस ले चाहे कितना, पर टीस तेरे भी मन में । 
उठ कर तुझसे पूछे , क्यूँ छोड़ा तूने वो  शायर ॥  

निमिष चन्दोला